BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में 13-एस गेट से सेवानिवृत्त हुए वेद प्रकाश बाथम, 40 वर्षों की सेवा पूरी कर हुए विदा

अछल्दा। स्थानीय 13-एस रेलवे गेट पर तैनात गैटमैन वेद प्रकाश बाथम का सेवानिवृत्त होने पर रेलवे कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। वेद प्रकाश बाथम ने रेलवे में अपने 40 वर्षों का शानदार सेवाकाल पूरा किया।

उन्होंने वर्ष 1984 में परजनी रेलवे स्टेशन से पोर्टर के पद पर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। सेवा के अंतिम वर्षों में वे अछल्दा के 13-एस गेट पर तैनात रहे। अपने विनम्र स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के चलते वे हमेशा सहकर्मियों और यात्रियों के प्रिय बने रहे।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर साथियों ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर वेद प्रकाश बाथम भावुक हो उठे और सभी को धन्यवाद देते हुए बोले कि यह 40 साल का सफर उनके लिए गर्व और संतोष से भरा रहा।

इस मौके पर राजीव राजा शुक्ला, अमित पाल स्टेशन अधीक्षक, दिलीप गुप्ता, नारायण तिवारी, राजीव बाथम, राकेश कुमार मीणा, हितेश सिंह, नवनीत कुमार, अनिल, राजेश बाथम आदि लोग है।

Post a Comment

0 Comments

close