पीलीभीत (समाचार प्रतिनिधि):
जनपद पीलीभीत में एक बेहद अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने खाने में बार-बार बाल मिलने से परेशान होकर गुस्से में अपनी पत्नी के सारे बाल काट डाले और उसे टकली बना दिया।
जानकारी के अनुसार, पति पहले भी कई बार पत्नी को समझा चुका था कि वह खाना बनाते समय सावधानी रखे, लेकिन बार-बार लापरवाही के कारण उसके खाने में बाल निकलते रहे। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन जब फिर से खाने में बाल निकला, तो पति अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर कैंची से पत्नी के सारे बाल काट डाले।
घटना के बाद पत्नी ने मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने पति की हरकत को अमानवीय बताया, वहीं कुछ ने इसे अनुशासन की सख्त सजा कहकर चुटकी ली।
स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments