ऐरवा कटरा (औरैया)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत समायन गांव में शनिवार देर रात एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी सतीश कुमार (30) पुत्र अजयपाल शाक्य के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।
ग्रामीणों के अनुसार, सतीश कुमार शराब पीने का आदी था। शनिवार शाम भी वह शराब के नशे में घर लौटा और खाना खाकर पत्नी और बच्चों के साथ सो गया। रात करीब 11 बजे बिजली गुल हो गई। इसी दौरान सतीश चुपचाप घर से बाहर निकला और पास के नीम के पेड़ की टहनी पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
रात में मृतक का छोटा भाई लघुशंका के लिए बाहर निकला तो उसने सतीश को पेड़ से लटका देखा और शोर मचाया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद मृतक की मां विट्टो देवी, पत्नी रूबी व बच्चे अंशिका (8) और भोले (4) का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि सतीश की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
0 Comments