औरैया। कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर हेड पोस्ट ऑफिस में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लाइन में खड़ी महिला का बैग अज्ञात चोरों ने काटकर उसमें रखे 1 लाख 45 हजार रुपये गायब कर दिए।
तिलक नगर निवासी शशिप्रभा पत्नी अशोक कुमार रोज की तरह गुरुवार को संग्रहित धनराशि जमा करने के लिए दोपहर करीब 12:45 बजे हेड पोस्ट ऑफिस पहुंचीं। उनके बैग में कुल 1 लाख 90 हजार रुपये थे। महिला लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। जैसे ही जमा करने की बारी आई तो उन्होंने देखा कि बैग में मात्र 45 हजार रुपये ही बचे हैं। बैग को काटकर अज्ञात चोर बाकी 1 लाख 45 हजार रुपये निकाल ले गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
0 Comments