औरैया। कोतवाली क्षेत्र में जेबकटी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार को सत्तेश्वर (चौबे पेट्रोल पंप के पास) निवासी श्रीकृष्ण पुत्र रतीराम अपने घर से ककोर बैंक में रुपये जमा करने के लिए निकले थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह जालौन चौराहे के पास पहुंचे, वहां दो अज्ञात युवक उनसे मिले। युवकों ने बातचीत के दौरान उन्हें विश्वास में लेते हुए कहा कि वे उन्हें ककोर छोड़ देंगे।
पीड़ित श्रीकृष्ण ने बताया कि दोनों युवक उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मंडी समिति होते हुए मधुपुर नहर पुल तक ले गए। वहां पहुंचने के बाद युवकों ने उन्हें सड़क किनारे उतार दिया। उतरे के बाद जब उन्होंने अपने कुर्ते की जेब देखी तो उसमें रखे 20,000 रुपये गायब मिले। जेब कटी हुई थी। साथ ही उनके पास रखा आधार कार्ड और पैन कार्ड भी गायब थे।
घटना से परेशान पीड़ित ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
0 Comments