BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा के महेवा रोड पर ट्रांसफार्मर खराब, कई घरों में अंधेरा, ट्राली ट्रांसफार्मर नही लगा सका बिजली विभाग



अछल्दा। अछल्दा के बैशौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत  महेवा रोड पर लगा ट्रांसफार्मर सोमवार को अचानक खराब हो गया। दोपहर से ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बिजली कटने से क्षेत्र के करीब 200 घर अंधेरे में डूब गए।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को जब ट्रांसफार्मर खराब हुआ तो विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य में जुट गए। कई घंटों तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन तकनीकी खराबी अधिक होने के कारण इसे ठीक नहीं किया जा सका।

बिजली गुल होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या सहित दैनिक कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों राजेश कुमार, आदित्य कुमार, सूबेदार, गगन यादव, रवि, सीपू और नंदू ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की अपील की है।

इस संबंध में अवर अभियंता (जेई) धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

close