औरैया। जिले के राठगांव कटरा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हेमलता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाएगा।
शासन स्तर पर गठित वचन समिति की बैठक में संस्तुति के बाद 11 व 12 अगस्त 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार हेमलता का नाम अनुमोदित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने नवाचार, समर्पण और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए विशेष योगदान दिया हो। हेमलता की उपलब्धि से जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है।
0 Comments