BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : औरैया में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक शेरगढ़ घाट यमुना सेतु बंद, यातायात होगा डायवर्ट


औरैया में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक शेरगढ़ घाट यमुना सेतु बंद, यातायात होगा डायवर्ट

औरैया। जनपद औरैया व जालौन सीमा को जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट स्थित यमुना सेतु (राज्य मार्ग-21, बिलराया–पनवाड़ी मार्ग) पर आवागमन एक बार फिर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिनांक 28 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक सेतु से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दरअसल, सेतु के पीयर नंबर 7 और 8 की बीयरिंग में समस्या आने के बाद जुलाई में पुल पर मरम्मत कार्य कराया गया था। मरम्मत पूरा होने के बाद पुल को 15 अगस्त को दोबारा खोला गया था। लेकिन अब सेतु की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोड बीयरिंग टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

इस अवधि में सेतु पर भारी वाहनों के साथ-साथ हल्के वाहन और पैदल यात्रियों का भी आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। दोनों ओर बैरिकेडिंग/बैरियर लगाए जाएंगे तथा सभी वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से निकाला जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि लोड टेस्ट के बाद ही भारी मालवाहक वाहनों की क्षमता तय की जाएगी और उसके बाद सेतु पर स्थायी रूप से यातायात शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

close