औरैया, 25 अगस्त।
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि निर्मित आरआरसी सेंटर को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए तथा व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदनों का सत्यापन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में बने शौचालयों की डिजिटल डायरी तैयार की जाए ताकि आगामी बैठक में समीक्षा हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 472 आरआरसी का निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि 5 निर्माणाधीन हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में आरआरसी बन चुके हैं वहां शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर स्वच्छता शुल्क जमा कराया जाए।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि सभी निर्माण कार्य 25 सितंबर तक पूर्ण कराए जाएं। इसी तरह 30 सितंबर तक सभी गोआश्रय स्थलों का निर्माण हर हाल में पूरा कराकर आवारा गोवंश को संरक्षित किया जाए।
डीएम ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी गोवंशों का टीकाकरण कराया जाए तथा गौशालाओं में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि पर हरा चारा बोने का कार्य हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
पोषण समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुष्टाहार निर्माण व आपूर्ति लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरी की जाए ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण में कोई समस्या न हो। साथ ही उन्होंने जीएमडी डिवाइस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को माह के अंत तक उपकरण उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
बैठक में अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन निर्माण और रेट्रोफिटिंग योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरेश कुमार सोलंकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी सतीश पांडेय, डीसी मनरेगा राम दुलारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments