औरैया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो ने जनपद में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। वीडियो में चल रहे ऑडियो में “मिटा देंगे भगवा रंग को” जैसी आपत्तिजनक बातें सुनाई दे रही हैं, जिससे दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि यह वीडियो/ऑडियो king-khan-077 आईडी से अपलोड किया गया था। यह आईडी लल्लू उर्फ जाहिद पुत्र कल्लू निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली औरैया का है, जो मोबाइल नंबर 63962XXXXX से संचालित हो रहा है।
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। थाना कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला गंभीर है। वायरल वीडियो को साइबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments