BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : ट्रक छोड़ भागे ड्राइवर, लाखों का सरिया गायब—प्रोजेक्ट मैनेजर ने दी तहरीर, फफूँद थाना में मुकदमा दर्ज




औरैया।
निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में सरिया आपूर्ति के दौरान बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रोजेक्ट मैनेजर संजेश मिश्रा ने थाना फफूंद में तहरीर देकर तीन ट्रकों से करीब 45 मीट्रिक टन सरिया गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, निर्माण कार्य के लिए सरिया कानपुर की संस्था धरमचंद्र द्वारिकादास अग्रवाल से मंगाया गया था, जिसका परिवहन रुद्राणी लजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा किया जा रहा था। 25 अगस्त की रात जब ट्रकों का बाहर धरम कांटा पर वजन कराने को कहा गया तो ड्राइवरों ने टालमटोल किया। अगले दिन सुबह फिर से वजन कराने की बात हुई तो तीनों ट्रक सेंगर नदी पुल के पास रोक दिए गए। इसके बाद ड्राइवर बहाने बनाते रहे और नाश्ता करने की बात कहकर मौके से भाग निकले।

स्टाफ ने सरिया की छड़ों की गिनती कर वजन किया तो सामने आया कि लगभग 45 मीट्रिक टन सरिया कम है। मामले की सूचना पुलिस लाइन के आर.आई. पारस नाथ चौधरी और गारद को दी गई। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और ड्राइवरों के फरार होने की पुष्टि की।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाना फफूंद में प्रार्थना पत्र देकर तीनों ट्रकों को जब्त करने और इस आर्थिक षड्यंत्र में शामिल सभी व्यक्तियों व संस्थाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments

close