BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : बेला के खरगपुर में युवती लापता, परिजनों ने युवक पर लगाया बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज




औरैया। थाना बेला क्षेत्र के ग्राम नूरपुर खरगपुर से एक 18 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

ग्राम नूरपुर खरगपुर निवासी ने थाना बेला में तहरीर दी है कि उनकी पुत्री  उम्र करीब 18 वर्ष बीती रात 25 अगस्त को लगभग 3:30 बजे घर से लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही अवनीश कठेरिया पुत्र कप्तान सिंह कठेरिया युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

परिजनों ने बताया कि पुत्री ने प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अजीत से कक्षा 7 तक पढ़ाई की थी और इस समय पढ़ाई छोड़ रखी थी। रात में युवती अचानक घर से गायब हो गई और साथ ही घर में रखे जेवर भी ले गई। जब सुबह परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने थाना बेला पहुंचकर लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और युवती की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

close