अजीतमल। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया है।
मामला थाना अजीतमल का है, जहाँ 22 अगस्त को पंजीकृत मुकदमा संख्या 484/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अभियुक्त अमित उर्फ अंकित उर्फ छोटू पुत्र उत्तम सिंह राजपूत निवासी ग्राम बनपुर्वा थाना सहायल, जनपद औरैया दर्ज किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने गहन तलाशबीन के बाद अभियुक्त अमित को खेतूपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में चोरी गया माल — विद्युत मोटर, एक बेलचा एवं एक प्लायर प्लास बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments