BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : बेला में बिधूना रोड पर साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर


औरैया। थाना बेला क्षेत्र के बिधूना रोड पर रविवार शाम करीब 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मुडियाई निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र करोड़ी लाल साइकिल से बिधूना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उसराहा के सामने एक विग्नोर कार (संख्या UP77H 4731) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक की पहचान अंकुर पुत्र नरेश भदौरिया निवासी पूर्वा के रूप में हुई है। हादसे के बाद सुरेश चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल की पत्नी रामदेवी ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और सुरेश चन्द्र मौत से जंग लड़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments

close