BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : घर की कच्ची दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, अलमारी से पार किए जेवर और नकदी, मुकदमा दर्ज



औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाब्दा में बीती 21/22 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर के पीछे की कच्ची दीवार की ईंटें निकालकर अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी खोलकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित अखिलेश कुमार पुत्र श्री प्रकाश ने बताया कि चोर अलमारी से सोने-चाँदी के जेवरात जिनमें एक हार सेट, दो चैन, कान के दो सेट, झुमकी, चार अंगूठियां (जनाना), चार अंगूठियां (मर्दाना), दो जोड़ी पायल, बच्चों के हाथ व ओम का लॉकेट, चाँदी के कड़े, बच्चे की सोने की चैन समेत करीब बीस हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।

घटना के संबंध में पीड़ित ने 27 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

close