अजीतमल (औरैया)। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के टडबा विकू निवासी महिला ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है।
प्रार्थिनी ने बताया कि वह करीब 17 वर्षों से अपने पिता जीवालाल के साथ टडबा में निवास कर रही है। दिनांक 22 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:15 बजे वह अपनी 16 वर्षीय पुत्री को लेकर अपने भाई के साथ भीखेपुर बाजार सामान लेने गई थी। इस दौरान जब वह दुकान पर खरीदारी में व्यस्त थी तभी ग्राम बैसोली थाना अछल्दा निवासी वृजेश उर्फ भुल्ला पुत्र मानसिंह मौके पर आ गया और किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
परिजनों का कहना है कि किशोरी से मोबाइल पर संपर्क भी हुआ है, लेकिन वह विपक्षी के साथ ही बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी और आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 Comments