BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : रास्ते के विवाद में मारपीट, महिला व बच्ची घायल


औरैया। जनपद के ग्राम पुर्वा डोरी में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में महिला व बच्ची सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

गांव के निवासी गोपाल सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने गांव के ही पप्पू पुत्र लक्ष्मन सिंह का खेत कटौती पर लिया है। आरोप है कि खेत के पास खड़े बांस की जड़ को पप्पू सिंह ने उखड़वाकर रास्ते में रखवा दिया। इसी बात को लेकर पड़ोस में खेत कटौती पर लिए राम गोविंद पुत्र लउआ सिंह, जयपाल सिंह पुत्र रघुराज सिंह, निखिल सिंह पुत्र नेपाल सिंह व खुशी लाल पुत्र उदय सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

गोपाल सिंह के विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर उसकी पत्नी शशि देवी व बेटी कीर्ति मौके पर पहुंची तो आरोप है कि उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। बाद में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए।

पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

close