BREAKING

10/recent/ticker-posts

The 7 Deaths movie" : साउथ सिनेमा में दस्तक देने आ रही है. कन्नड़ तेलुगु हिंदी फिल्म साइको किलर गर्ल की खौफनाक कहानी, नीता शर्मा का धमाकेदार डेब्यू!



साल 2026 में सिनेमाघरों का माहौल बदलने वाला है, क्योंकि आ रही है एक ऐसी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी। फिल्म का नाम है — "The 7 Deaths"।
यह फिल्म एक साइको किलर लड़की की सनसनीखेज कहानी है, जो किसी का भी बेरहमी से मर्डर कर देती है। इसमें साउथ के कुछ बड़े-बड़े सितारे नजर आएंगे, जो फिल्म को एक नई ऊंचाई देने वाले हैं।

इस फिल्म के जरिए नीता शर्मा साउथ इंडस्ट्री में अपना धमाकेदार डेब्यू कर रही हैं। वहीं, अजय कुमार भी बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म से बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं।

नीता शर्मा अपने डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगातार अपने फैन्स से जुड़ रही हैं। फिल्म का टीजर पहले ही हलचल मचा चुका है और इसे आप Siri Music पर देख सकते हैं।

साउथ सिनेमा की इस थ्रिलर मूवी से पहले ही साफ हो गया है कि "The 7 Deaths" दर्शकों को हिला कर रख देगी और 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल होने वाली है।

Post a Comment

0 Comments

close