BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में पुलिस टीम पर हमला करने में 5 अभियुक्त गिरफ्तार, गश्त के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर किया था हमला


अछल्दा- दिनांक 2/3.03.2025 की रात्रि समय करीब 1:30 बजे चौकी प्रभारी इटैली उ0नि0 हेमन्त
कुमार मय हमराह का0 संदीप कुमार के साथ चौकी क्षेत्र में रात्रि गस्त पर थे कि रास्ते में लालपुर गांव के मुख्य सडक पर
02 संदिग्ध व्यक्ति खडे हुए थे जिनसे रात्रि में खडे होने का कारण पूछा तो उनमें से एक व्यक्ति ने आवाज लगाकर अपने
अन्य साथियों को बुला लिया तथा सभी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया शोरगुल सुनकरग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गये जिस सम्बन्ध में थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 39/25 धारा
191(2),121(2),132,352, 118 ( 1 ) बीएनएस बनाम 01 रजनेश उर्फ नेता पुत्र स्व गेंदालाल 02. कौशल 03. सौरभ
04.गौरव पुत्रगण रजनेश 05. कल्लू पुत्र नामालूम 06. धर्मवीर पुत्र नामालूम 07.02-03 अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम में थाना अछल्दा पुलिस टीम तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व देखरेख शांति व्यवस्था में थाना क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि लालपुर वाली घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण लाल जी भट्ठा के आगे खडे है और कही जाने की फिराक में है सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा लाल जी भट्ठा के सामने शिव मन्दिर से 04 अभियुक्तगण 01. रजनेश उर्फ नेता 02. सतेन्द्र उर्फ गणपति 03. मुकेश 04. भारत सिंह उर्फ विनय को समय करीब 1.50 बजे हिरासत में लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त कल्लू उर्फ महेन्द्रपाल को ग्राम लालपुर से हिरासत में लिया गया पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 04/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments

close