■अस्पताल में भर्ती कर बचाई गई जान
अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरा वीरपुर ग्राम पंचायत ग्वारी में पारिवारिक विवाद में पिता द्वारा खेत बेचने से आहत बड़े बेटे ने खाई सल्फास की गोली से परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर ने जान बचाई।
शुक्रवार देर रात 9बजे एक युवक बड़े बेटे सोनू ने सल्फास की गोली खा ली। जानकारी के अनुसार रामप्रकाश अपने इलाज के लिए 10 बिस्वा खेत बेचने जा रहे थे, जिसका उनका बड़ा बेटा सोनू विरोध कर रहा था। सोनू का कहना था कि खेत नहीं बेचना चाहिए, लेकिन पिता ने उसकी बात नहीं मानी।
इसी बात से आहत होकर सोनू ने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई । तो उन्होंने आनन-फानन में उसे निजी वाहन से सीएचसी अछल्दा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया।
ग्राम में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक लड़के अपने पिता का इलाज नही करा रहे जिसको लेकर पिता इलाज के लिए खेत बेच रहे है।
0 Comments