अछल्दा (औरैया):
थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रात्रि के समय हो रहे मिट्टी खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह खनन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था।
थाना प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सभी वाहनों को थाने में खड़ा कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments