तिलकपुर के बीच बंबा में एक व्यक्ति का शव पड़ा है प्राप्त सूचना पर कोतवाली औरैया पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शवकी शिनाख्त करायी जो कि मुक्ता प्रसाद पुत्र चंद्र भूषण निवासी ग्राम सलैया कोतवाली औरैया उम्र लगभग 45 वर्ष का पायागया। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी तथा मृतक के पुत्र (प्रयांशु जोशी) की तहरीर के आधार पर कोतवाली औरैया पर अभियोग मु0अ0स0 0223/25 धारा 103 (1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीध अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि, संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्याभियुक्त को दिनांक 21.03.2025 को समय करीब 21.30 बजे सैनपुर की पुलिया के नीचे से हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल को गेहूं के खेत से बरामद किया गया पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 238,324 (4) बीएनएस की बढोत्तरी कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 Comments