BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग, इटावा सांसद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र, ट्रेनों के ठहराव की भी मांग




अछल्दा (औरैया)। कस्बा अछल्दा में लंबे समय से चले आ रहे जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ गई है। इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर अछल्दा फाटक पर तत्काल ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग उठाई है।

सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने पत्र में कहा कि अछल्दा कस्बे के मुख्य फाटक से रोजाना लाखों लोग लाइन पार करते हैं, जिसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम जनता, स्कूली बच्चों, व्यापारियों तथा राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने इसे जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को प्राथमिकता पर स्वीकृत कराने का आग्रह किया है।

सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि ओवरब्रिज बनने से कस्बे के अंदर जाम की समस्या खत्म होगी और लोगों को सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही मिल सकेगी। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस जनहित विषय पर जल्द सकारात्मक निर्णय लेगी।

कोरोना काल से बंद अछल्दा में ट्रेनों के पुनः संचालन व ठहराव की मांग:

महानंदा एक्सप्रेस (15483/15484)

आलीगढ़ मेमू (04189/04190)

गोमती एक्सप्रेस (12419/12420)

संगम एक्सप्रेस (14163/14164)

ऊचाहार एक्सप्रेस (14217/14218)

Post a Comment

0 Comments

close