औरैया में साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो साइबर ठग गिरफ्तार, 1.40 लाख रुपये नकद बरामद
औरैया, 23 नवंबर 2025। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.40 लाख रुपये नकद, दो फर्जी आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी विधूना/साइबर के पर्यवेक्षण में की गई।
मामले का खुलासा
18 नवंबर 2025 को साइबर थाना औरैया में एक वादिनी ने तहरीर दी कि उसे व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लंदन से सोना व हीरे–जवाहरात भेजने का लालच दिया गया। पार्सल क्लीयरेंस के नाम पर उसके खातों से ठगों ने बड़ी रकम हड़प ली।
प्राप्त शिकायत पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66(D) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ व साक्ष्य के आधार पर मुकदमे में धारा 318(4)/338/366(3)/340(2)/317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सत्यपाल सिंह पुत्र जयपाल सिंह, निवासी कुम्हरार थाना मोठ, जनपद झांसी (उम्र 22 वर्ष)
2. दुग्पाल सिंह पुत्र जयपाल सिंह, निवासी कुम्हरार थाना मोठ, जनपद झांसी (उम्र 27 वर्ष)
पूछताछ में खुलासा
आरोपियों ने बताया कि वे व्हाट्सऐप के माध्यम से विदेशी पार्सल का लालच देकर लोगों से क्लीयरेंस शुल्क के नाम पर पैसे ठगते थे। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड दिखाकर खुद को विश्वसनीय बताते थे और ठगी की गई रकम आपस में बांट लेते थे।
बरामदगी
02 मोबाइल फोन
02 फर्जी आधार कार्ड
लगभग ₹1,40,000 नकद
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है और उनके साथ जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। साइबर थाना पुलिस ने लोगों से सावधान रहने व किसी भी प्रकार के लालच या संदिग्ध कॉल/मैसेज पर विश्वास न करने की अपील की है।
0 Comments