BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में बढ़ते दबाव से नाराज़ ग्राम सचिव, बीडीओ अछल्दा को सौंपा ज्ञापन

औरैया के अछल्दा विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय के माध्यम से भेजा गया।
सचिवों ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर शासन की लगभग सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, वर्तमान में उन पर ऑनलाइन उपस्थिति की अव्यवहारिक व्यवस्था, गैर-विभागीय कार्यों का अत्यधिक बोझ और संसाधनों की कमी जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एक सचिव के पास 4 से 9 ग्राम पंचायतों का प्रभार होता है, जिसके कारण किसी एक निश्चित स्थान से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल, अध्यापक, कृषि और पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी कार्यरत हैं, लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति की अनिवार्यता केवल सचिवों पर लागू की जा रही है, जो उचित नहीं है।

सचिवों ने यह भी बताया कि व्यक्तिगत मोबाइल फोन में थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग निजता के अधिकार का उल्लंघन है और इससे साइबर जोखिम भी पैदा होता है।
ज्ञापन सौंपने वाले सचिवों में अब्दुल करीम, अवनीश कुमार, सौरभ यादव, दिलीप कुमार, शिवम कुमार, हेमंत शर्मा, नीरज पांडेय, प्रशांत यादव, गौरवेंद्र, सलीम, सुरेंद्र, सुनील, सर्वेन्द्र, प्रवीण और सत्यपाल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

close