औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया के दिशा-निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया तथा एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में माल और नकदी भी बरामद की है।
पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में 7240 लीटर फॉर्च्यून ब्रांड सरसों का तेल, 03 मोबाइल फोन, एक टाटा ट्रक, एक हुंडई क्रेटा कार तथा कुल 4,11,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल गिरोह पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। बरामद माल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रशंसा व्यक्त की है।
0 Comments