बिधूना, औरैया। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को बिधूना डाक बंगला में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 183 जनशिकायतों को सुना और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित थीं। राजस्व विभाग की शिकायतों की अधिकता पर सांसद ने विशेष नाराज़गी जताई और एसीओ चकबंदी को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कर्मचारी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ शालीन व्यवहार करें, अन्यथा कार्रवाई तय है।
सांसद शाक्य ने कहा कि जिले में राजस्व से जुड़े सबसे अधिक मामले बिधूना क्षेत्र में हैं, हालांकि पहले की तुलना में शिकायतों में कुछ कमी आई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने
0 Comments