BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में सांप के डसने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

सांप के डसने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

अछल्दा (संवाददाता): थाना क्षेत्र के दिवरिया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक को सांप ने अचानक डस लिया, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से झाड़-फूंक कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

इसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा लाया गया, जहां तैनात डॉक्टर गौरव कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही अछल्दा थाने से उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments

close