बिधूना, औरैया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आगामी 15 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे ककोर मुख्यालय, औरैया में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह प्रदर्शन फाइनेंसियल बिल 2025 के विरोध में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी औरैया को सौंपा जाएगा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस आंदोलन को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। धरना प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारियों और पेंशनर्स से भाग लेने की अपील की गई है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र कुमार पांडेय (जिलाध्यक्ष), हरगोविंद सिंह गुप्ता (जिला मंत्री), नूर हसन (उपाध्यक्ष), नरेंद्र सिंह कुशवाह (उपाध्यक्ष), संतोष तिवारी, फतेह बहादुर सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी (उपाध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments