अछल्दा। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुनौली में गुरुवार शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने एक दर्दनाक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय अचानक तेज बारिश शुरू हुई, और उसी दौरान जोरदार बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी। कुछ ही देर बाद खेत के किनारे एक मोर मृत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग जयवीर सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और मृत मोर के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए साथ ले गए।
0 Comments