-धर्मशाला को 1916 से किराया देते रहे दुकानदार, अब राजस्व अभिलेखों में निकली टाउन एरिया की जमीन
संवाददाता, अछल्दा (औरैया)। कस्वा के स्टेशन बाजार स्थित गुप्ता धर्मशाला की भूमि पर वर्षों से बने 17 दुकानों और मकानों को लेकर चले आ रहे विवाद में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक खुलासा हुआ।
लगभग सन् 1916 से इन दुकानों में किराएदारों द्वारा गुप्ता धर्मशाला को किराया दिया जाता रहा, जिससे यह भूमि निजी मानी जाती रही। लेकिन सन् 2022 में नगर पंचायत अछल्दा द्वारा धर्मशाला की भूमि पर बने दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें इसे सार्वजनिक भूमि घोषित करते हुए किराएदारों को अलर्ट किया गया था।
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को प्रशासनिक कार्रवाई के बाद यह भूमि नगर पंचायत की संपत्ति घोषित कर दी गई है। इस संबंध में तहसीलदार जीतेश वर्मा, नायब तहसीलदार हरिकिशोर, और नगर पंचायत के ईओ विकास कुमार की उपस्थिति में राजस्व विभाग की लेखपाल टीम सतेंद्र यादव, अजीत यादव, द्वारा नापजोख कराई गई।
गाटा संख्या 252, क्षेत्रफल 591 वर्ग मीटर भूमि की माप के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह ज़मीन नगर पंचायत टाउन एरिया के रिकॉर्ड में दर्ज है, न कि गुप्ता धर्मशाला के स्वामित्व में।
कार्यवाही के दौरान जिन दुकानदारों के नाम सामने आए, वे हैं: मनोज, पुरुषोत्तम, राम किशोर, अरुण दुबे, ब्रजेश, इलियास, रजत, दीपू, राजवीर सिंह, अजय, अवधेश कुमार, मुकुंद कुमार, रामजी, श्याम सिंह, गोलू, राम प्रकाश, पप्पन और यदुवीर आदि।
प्रशासन के मुताबिक अब इन दुकानों को नगर पंचायत की संपत्ति मानते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक भूमि पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध कब्जों को समाप्त किया जा सके।
1 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete