BREAKING

10/recent/ticker-posts

बिधूना : पेट्रोल पंप का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ



पेट्रोल पंप का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ

बिधूना, औरैया। भारत पेट्रोलियम के द्वारा दिनवांमऊ सौथरा अड्डा पर औरैया–कन्नौज मार्ग पर स्थित ब्रज फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ वैदिक रीति-नीति और मंत्रोच्चारों के बीच राज्यसभा सांसद गीता शाक्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से राष्ट्रहित में तेल बचाने और संसाधनों के सीमित उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायरे में रहते हुए संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए।

पेट्रोल पंप संचालक सुबोध दिवाकर ने उपभोक्ताओं को शुद्धता और पूर्ण मात्रा में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भरपूर मात्रा और गुणवत्ता ही ब्रज फिलिंग स्टेशन की पहचान होगी।

ब्लॉक प्रमुख आकाश सिंह उर्फ ऋषि ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से एक पेट्रोल पंप की आवश्यकता थी। इस पंप के शुरू होने से किसानों, वाहन चालकों और आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सौरभ श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, सेल्स ऑफिसर विवेक कुमार, देवेंद्र सिंह यादव, तकनीकी सहायक उमेश शाक्य, दिलीप कुमार, गोविंद भदौरिया, अन्नू भदौरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

close