औरैया। आगामी दीपावली पर्व को सुरक्षित, सौम्य और दुर्घटनारहित ढंग से मनाने के लिए औरैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 लोगों को अवैध आतिशबाजी व पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 1 क्विंटल 63 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक औरैया के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना कोतवाली औरैया पुलिस को मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं —
1. विनय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी बनारसीदास,
2. आयुष पुत्र ओमनारायण निवासी भीखमपुर,
3. अनुराग पोरवाल पुत्र विनोद पोरवाल निवासी गोविंद नगर,
4. अमन कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी बनारसीदास,
5. विशाल पोरवाल उर्फ अंकित पुत्र किशनचंद्र निवासी समरथपुर — सभी थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बिना लाइसेंस के बारूद और आतिशबाजी सामग्री का भंडारण कर रहे थे, जिसे बेचकर लाभ कमाने की योजना बना रहे थे।
बरामदगी में विभिन्न प्रकार के लैला मजनू पटाके, अशोक पटाका, पैकेट रॉकेट, अनार, सीको पटाका, फुलझड़ियाँ और अन्य आतिशबाजी सामग्री शामिल हैं।
0 Comments