दिनांक 13.01.25 को ककोर से स्कूटी द्वारा अपने घर औरैया जाते समय दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा दर्शन
महाविद्यालय के पास पीछे से आकर मेरी पत्नी का पर्स छीन कर तेजी से भाग गए है जिसके आधार पर थाना कोतवाली
औरैया पर मु0अ0सं0 38 / 25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 21.01.2025 को स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण- 1. रोहित कन्जड़ व
1850/- रूपये 2. देवा को 1950/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर साईकिल सहित ग्राम बरमूपुर नहर
पुलिया के पास से समय करीब 02.20 AM बजे गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण बताया कि
औरैया-दिबियापुर रोड पर स्कूटी से महिला का पर्स छीना था तथा लगभग 20 दिन पहले एक महिला व पुरुष से
सरकारी अस्पताल अछल्दा के पास से एक मगल सूत्र की चैन छीनी थी जिसे एक राह चलते व्यक्ति को 7000/- रुपये मे
बेच दिया था और रुपये बाँट लिये थे। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली औरैया के मु0अ0स0
38/24 व थाना अछल्दा के मु0अ0सं0 279/2024 मे धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अग्रिम विधिक
0 Comments