BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : रेलवे ट्रेक पार कर खेत पर जाते समय महिला मालगाड़ी की चपेट में आई मौत




●रेलवे ट्रेक डीएफसी पर हुआ हादसा

अछल्दा: थाना क्षेत्र के गांव गौतला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें निकट डीएफसी के अप रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह 9:30 बजे गांव नगला खगा के सामने खेत पर धान की पल्ली सिर पर रखकर महिला रेलवे ट्रेक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया।
गांव गौतला निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी पिंटू राठोर सुबह घर से नगला खगा गांव के पास खेत में जाते समय धान की पल्ली सिर पर रखकर जाते समय भाऊपुर से खुर्जा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में खंभा नंबर 591/17 के पास आने पर मालगाड़ी चालक ने स्टेशन मास्टर को बताया।सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल यतेंद्र कुमार थाना उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने पहुचकर रेलवे ट्रैक से शव हटवाकर एक तरफ रखवाया।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पुष्पा देवी का खेत रेलवे लाइन के पास है थ्रेसर से धान की कटाई चल रहे थे।पल्ली लेकर खेत पर जा रही थी।कुछ पल पहले ही पति पिंटू से फोन पर बात की थी।पति लुधियाना में प्राइवेट नोकरी करता है।म्रतक  की चार बेटियों में रागिनी, मधु, अलका, दिव्या का रोरोकर  हाल 
हाल बना हुआ है।थाना  उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close