अछल्दा (औरैया)। दीपावली पर्व के अवसर पर श्री गुलजारी लाल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियाँ सजाईं। किसी ने माँ लक्ष्मी की झांकी बनाई, तो किसी ने दीप, स्वस्तिक और राष्ट्रीय प्रतीकों की झलक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
रंगोलियों से पूरा विद्यालय परिसर रंगीन और उत्सवमय हो उठा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या आराधना यादव, प्रबंधक राजेश यादव एवं शिक्षकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्या आराधना यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्राओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा देती हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव को मजबूत करती हैं। अंत में सभी छात्राओं ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और “शुभ लाभ”, “जय श्री लक्ष्मी” जैसे संदेशों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।
0 Comments