अछल्दा। कस्वा स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर नेशनल स्कूल में भीगी पलकों से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अलविदा किया।
शनिवार को स्कूल में बारहवी कक्षा के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में विद्यार्थी अच्छी वेशभूषा में बहुत सुंदर लग रहे थे। सभी के चेहरे पर खुशी और गम के मिले-जुले भाव थे, क्योंकि आज वह यात्रा जो उन्होंने स्कूल में बारह वर्ष पहले शुरू की थी, पूरी हो गई थी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा तिलक तथा पुष्प वर्षा के साथ किया गया। महक व पूजा के नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा ग्यारह की छात्राओं द्वारा विभिन्न मार्मिक गीतों की प्रस्तुति ने सभी की आंखों को नम कर दिया। नृत्य, प्रहसन, काव्यपाठ, कांता रानी के गायन, फन गेम्स, रैम्प वॉक सरीखे कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्या शिखा गुप्ता ने बच्चों की कामयाबी के लिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को सर्वप्रथम एक आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की सलाह दी। विद्यालय के चेयरमैन विशाल गुप्ता ने अध्यापकों व बच्चों का सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन खुशाली, कृतिका, जसलीन, मन प्रताप ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके तनय, विशाल, रोहित, आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments