BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा : महाकुंभ में संगम नहाने के लिए श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

■20 मिनट की देरी से आई मेमो ट्रेन
अछल्दा। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में उत्साह कम नहीं हो रहा है। वीकेंड के चक्कर में फिर से स्टेशन पर
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालत यह रहे कि स्टेशन पर  सेकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या
ज्यादा रही।
टूंडला से कानपूर मेमो संख्या 64604  जाने वाली मेमो अपने निर्धारित समय से 20 मिनट लेट आई। 
इसके बावजूद यात्रियों की संख्या कम नहीं
हुई। जब ट्रेन आई तो यात्रियों को ट्रेन
में चढ़ाने के लिए सुरक्षाबलों को
खासी मशक्कत करनी पड़ी। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में
टिकट घर के बाहर बैठकर श्रद्धालुओं ने  देखते यात्री संवाद
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की संख्या
ज्यादा है। जैसे ही उन्हें कानपुर की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन की
उद्घोषणा सुनाई देती है तो बिना सोचे ट्रेन पकड़ने के लिए भागने
लगने लगते है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
निर्धारित समय शाम 6:03 बजे के स्थान
पर 6:22 मिनट पर आ
रही है। जैसे ही कुछ यात्रियों को यह
मालूम हुआ कि ट्रेन विलंबित है तो
वह स्टेशन पर ही चटाई बिछाकर बैठ गए। ट्रेन लेट होने पर आस-पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं  संगम नहाने के लिये निकल पड़े।

-----------------

 महाकुंभ के लिए काफ़ी उत्साहित है 144 साल बाद  महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
शीला देवी, नहर बाजार अछल्दा


-------------

संगम में 144 साल बाद पड़ा महाकुंभ इसलिए अपनी 90 वर्षीय माँ को संगम में डुबकी लगाने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे है।
उमा शंकर, हरीगंज बाजार अछल्दा

Post a Comment

0 Comments

close