संवाददाता, अछल्दा, औरैया। नगर पंचायत के 20 साल पुरानी समस्या से कस्वाबासियो को जल्द निजात मिलेगा। क्योकि बारिश के समय मे जलनिकासी न होने से कस्वा में पानी भर जाता था, जिससे कस्वाबासियो को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कस्वा में नगर पंचायत की ओर से दो करोड़ रुपये की लागत से जलनिकासी के लिए नाले निर्माण कराए जाएंगे।
गुरुबार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने जलनिकासी के लिए नाली निमार्ण के लिए पूजन किया गया। ये निर्माण कार्य नगर पंचायत स्टेशन बाजार, सराय बाजार, नेविलगंज, हरीगंज बाजार, पुराना अछल्दा, महेवा रोड, बोडेपुर गांव में बारिश के समय जल भराव की समस्या बनी रहती थी और गली मुहल्ले में सड़कों पर जल भरा रहता था ।
ये समस्या से कस्वा के लोग 20 साल से जूझ रहे थे। नगर के 10 वार्डो में जल भराव की समस्या का निदान करने के लिए नगर पंचायत ने शासन से 2 करोड़ की लागत से नाला का निर्माण किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे ने भूमि पूजन किया। अध्यक्ष ने फावड़ा से खुदाई कर नाला निर्माण कार्य शुरू कराया।
0 Comments