बिधूना, संवाद सूत्र।
रविवार को बिधूना रामलीला मैदान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।इस अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है यह आपसी एकता और प्रेम का संदेश देता है ।
उन्होंने बताया कि यह त्यौहार हिन्दू संस्कृति की पौराणिक परंपरा को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने कहा मैने हमेशा कार्यकर्ताओं को ही अपनी पूंजी समझा है और उनके सुख दुख में शरीक रहकर यथासंभव मदद करने का प्रयास किया है। उन्होंने भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है जबकि कानून का राज भी कायम है।
होली मिलन समारोह के कार्यक्रम रहे मौजूद
अनुराग त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि, गुड़िया कठेरिया , राजेश पोरवाल पूर्व चेयरमैन, शीलू कुशवाहा, शाकेंद्र शाक्य प्रधान चंदैया, विनय शाक्य प्रधान रघुनाथपुर, डॉक्टर गजेन्द्र शाक्य , शिवकांत शाक्य प्रधान , प्रदीप शाक्य प्रधान , भूरे शाक्य, अशोक शाक्य , सरनाम शाक्य पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, अमित शाक्य, प्रदीप शाक्य क्षेत्र पंचायत सदस्य , अनिल शाक्य , नीरज दोहरे सदस्य अनुसूचित आयोग,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, सतीश पाल पूर्व मंत्री, भुवन प्रकाश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष, आदर्श मिश्रा चेयरमैन, रजनीश पांडेय ब्लाक प्रमुख अजीतमल, राघव मिश्रा चेयरमैन दिबियापुर,रिषी पांडेय, प्रदीप शाक्य , राजेश चौहान, प्रेम सिंह शाक्य पूर्व सभासद , आशुतोष चाचा, मंजू चौहान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, अरुणा सक्सेना सदस्य प्रदेश कार्यसमिति,शीलू शाक्य, डाक्टर विनोद त्रिपाठी, निर्मला चौहान, सुलोचना प्रजापति, सविता राजावत , विमलेश कुमारी, ज्योत्स्ना गुप्ता,आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।उन्होंने भारी संख्या में जुटी महिलाओं की संख्या को देखकर कहा कि यह नारी शक्ति जिस ओर मुड़ जाती है उस ओर जमाना चलता है।इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को युग प्रवर्तक कहा।इस कार्यक्रम में कई हस्तियों ने शिरकत की । 


0 Comments