आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को *समरसता दिवस* पर 4 यूपी बटालियन एनसीसी एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार *श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज केशमपुर फफूंद औरैया* में *एनसीसी अधिकारी पीयूष कृष्ण* के मार्गदर्शन में जूनियर एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स ने अम्बेडकर पार्क केशमपुर जाकर *डा भीमराव अम्बेडकर जी* की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में *देश में एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया* एवं कैडेट्स ने संविधान की शपथ ली।
सदर विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी ने भी कैडेट्स को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी और एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। भारत सरकार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को दिए जा रहे सरकारी लाभों की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ श्याम नारायण जी ने कैडेट्स को सामाजिक समानता और समरसता बनाए रखने हेतु समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments