फफूंद द्वारा तहरीर दी गयी कि वह दिनांक 24.03.2025 को अपनी पत्नी नेमा देवी के साथ कस्बा फफूंद आया था कि
वापस जाते समय पाता बाईपास के समीप एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मेरी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फफूंद पर अभियोग मु0अ0सं0 092/25 धारा 304 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना धारा 304 को धारा 309 (6) में तरमीम कर दिया गया था जिसके क्रम में थाना फफूंद पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन रात्रि चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सराय बिहारीदास के पास हुई लूट से सम्बन्धित अभियुक्त बाबरपुर रोड पर खड़ा है और कही लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आज दिनांक 07.04.2025 को समय करीब 6.20 बजे बाबरपुर- फफूंद रोड स्थित शमशान स्थल से हिरासत में लिया गया तथा कब्जे से 01 अदद तमंचा,02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद लेडीज पर्स 4,000 रुपये (लूटे हुए) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी। पूछताछ एवं बरामदी के आधार पर थाना फफूंद अभियोग मु0अ0सं0 112/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 Comments