संवाददाता अछल्दा, औरैया।
थाना क्षेत्र गांव पसेया में अज्ञात कारणों से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पा सके मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया फिर राहत की सांस ली।
शनिवार की दोपहर को ग्राम पंचायत बंशी के मजरा पसेया हरगोविंद नाथ पुत्र वैराग्य नाथ गेहूं की कटाई के लिए खेत पर गए हुए थे, तभी कच्ची झोपडी में पत्नी तीन बच्चे चार पाई पर लेटे हुए थे, दोपहर एक बजे के करीब अज्ञात कारणों से झोपडी में आग निकलती देख पड़ोसियों ने आनन-फानन में बच्चों को झोपडी से बाहर निकाल कर बाहर कर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण आग पर काबू नही पा सके। आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची बेला फायर ब्रिगेड ने आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया, आग की चपेट में आने से झोपडी में रखा सामान चार बोरी धान, पांच बोरी गेहूं, दो फर्राटा पंखा, एक तख्त, चारपाई, साइकिल,कपड़ा, वर्तन, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय अजीत यादव को दी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।
0 Comments