BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में चौथी में दूल्हे पक्ष ने किया हमला, लाठी डंडों और पत्थरों से किया बार, आधा दर्जन घायल भर्ती


संवाददाता, अछल्दा । विकास खंड क्षेत्र के गांव रामपुर कुंअर में  देहात में बारात गई थी जब आज चौथी चलाने आये तो लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाना में तहरीर दी।
 शनिवार को गांव रामपुर कुंवर निवासी असलम के पुत्र आमीन की बारात 12 जून को गांव चंपलपर थाना बिल्हौर (कानपुर देहात) गई थी। तभी कानपुर देहात निवासी  रियाजउद्दीन के यहां गई हुई थी । बारात में खाने को लेकर दोनो पक्षो में आपस में कुछ कहासुनी हो गई। जब कानपुर देहात से शनिवार को बेटी आश्मीन का भाई नफीस अपने परिवारीजनों और रिश्तेदारों के साथ गांव रामपुर कुंवर में चौथी चलाने के लिए शाम 4 बजे के करीब आया था ।जैसे ही गाड़िया खड़ी की उसी बहन के मायके पक्ष से बारात की खाने में हुई कहासुनी को लेकर आज लाठी डंडे ईट-पत्थर चलाने लगे। जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। साथी अमन उर्फ साहबान अली, सागर, तस्लीम,  गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन- फानन में थाना अछल्दा ले कर आए । जहां थाना  पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है

Post a Comment

0 Comments

close