BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में पिकअप से टूटा झूलता तार, भैंस करंट से ढ़ेर, पुलिस ने 12 ग्रामीण हिरासत में



अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्वारी के मजरा नगला नथा में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे पिकअप में फंसे एलटी झूलते तार टूटकर महावीर सिंह पुत्र श्रीरामचरन के घर आंगन में बंधी भैंस पर गिर पड़े। करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद रात 11:20 बजे करीब 20-25 ग्रामीण अछल्दा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और ग्वारी फीडर बंद कराने की मांग करने लगे। ड्यूटी पर तैनात एसएसओ सचिन ने 9:50 पर फीडर बंद किया और डायल-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से करीब एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने केवल फीडर बंद करने को कहा, कोई अभद्रता नहीं की। वहीं एसएसओ राहुल का आरोप है कि भीड़ ने दबाव बनाया। इससे पहले 15 जुलाई को भी इसी गांव में झूलते तार गिरने से एक भैंस की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान सुशील शाक्य ने आरोप लगाया कि कई बार जेई को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया।

जेई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप से तार टूटने के बाद घटना हुई। सुबह 10 बजे फीडर चालू करा दिया गया है और उपकेंद्र पर अभद्रता के मामले में तहरीर दी जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

close