अछल्दा (औरैया): प्रेम नगर निवासी विपिन कुमार उर्फ कल्लू बीते 15 जुलाई 2025 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार वह प्रेम नगर स्थित फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
परिवार के बड़े भाई राजवीर सिंह उर्फ राजू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विपिन 15 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे ड्यूटी पर गया था। कागज़ात लेकर नेविलगंज जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद से वह लौटकर नहीं आया।
परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
0 Comments