BREAKING

10/recent/ticker-posts

औरैया : यूट्यूबर शिवानी के गांव में विदेशी मेहमान, झूला झुलाया और पकौड़ी खिलाई




औरैया (उत्तर प्रदेश)।

बिग बॉस फेम व यूट्यूबर शिवानी कुमारी एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार कारण हैं उनके विदेशी मेहमान। अमेरिका के प्रसिद्ध फिटनेस कोच मार्विन आची और मेक्सिको की मलीना लीना शिवानी के गांव अरियारी (औरैया) पहुंचे और उन्होंने देहाती संस्कृति का भरपूर आनंद लिया।

शिवानी ने मेहमानों को बैलगाड़ी की सैर, सावन के झूले की झुलान और गांव की पारंपरिक मिठाईयों का अनुभव कराया। गांव में बैंड-बाजे के साथ स्वागत हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग महिलाएं भी विदेशी मेहमानों के साथ नाचती-गाती नजर आईं।

खास बात यह रही कि शिवानी ने मार्विन को कुर्ता-पायजामा और मलीना को लाल साड़ी भेंट की। पारंपरिक पोशाक पहनकर दोनों मेहमानों ने गांव में घूमने का अलग ही आनंद लिया।

वे दो दिन शिवानी के घर ठहरे, जहां उन्होंने बेसन की पकौड़ी, चाय-बिस्किट और देसी नमकीन का स्वाद लिया। शिवानी ने उन्हें हर व्यंजन के बारे में जानकारी भी दी।

इस वीडियो स्टोरी के ज़रिए आप देख सकेंगे कि कैसे शिवानी ने भारतीय संस्कृति की झलक विदेशी मेहमानों को दिखाई और औरैया का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर चमका दिया।



Post a Comment

0 Comments

close