BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में देशी शराब ठेका से लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

-तीन पेटी शराब व ₹3.07 लाख नकदी पार, सेल्समैन पर मिलीभगत का आरोप
अछल्दा (औरैया)। थाना क्षेत्र के गांव घसारा स्थित देशी शराब के ठेके से दिनांक 21-22 जुलाई की मध्यरात्रि में चोरों ने तीन पेटी देशी शराब व ₹3,07,653 नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी में सेल्समैन की मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, ठेके पर नियुक्त सेल्समैन हरिश्चंद्र व सौरभ निवासी पुठिया साम्हो, थाना भरथना जनपद इटावा की ड्यूटी थी। आरोप है कि इन्हीं की मिलीभगत से अज्ञात चोर दुकान की दीवार तोड़कर तीन पेटी देशी ब्रांड ‘दीवाना’ व सात दिन की बिक्री की रकम गुल्लक में रखी नकदी पार कर ले गए। घटना के समय दुकान मालिक अमरनाथ यात्रा पर गए हुए थे।
मालिक के प्रतिनिधि पंकज कुमार निवासी गिरधारीपुरा, थाना भरथना ने बताया कि 27 जुलाई को चौकी इटैली प्रभारी को शिकायत पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मंगलवार को पुनः शिकायत थाना अछल्दा में दर्ज कराई गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है, मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

close