-लड़का और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम, रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से बची जान
-जिला कन्नौज थाना सौरिख गांव करना राजपुर की निवासी है महिला
अछल्दा (औरैया)। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग शाम 6 बजे महिला जान देने के लिए ट्रैक पर पहुँच गई उसके बाद रेलवे कर्मचारियों निगाह महिला पर पड़ी तो तुरन्त महिला को ट्रैक से हटा लिया उसके बाद आरपीएफ को सूचना दी गई। आरपीएफ ने महिला को सुरक्षित थाना पहुँचाया।
जिला कन्नौज थाना सौरिख के गांव करना राजपुर निवासी 65 वर्षीय मालती देवी पत्नी जशवंत सिंह घरेलू कलह से परेशान होकर जान देने अछल्दा रेलवे ट्रैक पर पहुँच गईं। वह अपने लड़के गोलू, बहु रिंकी की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं।
बताया जा रहा है कि मालती देवी सौरिख से रिक्शा से अछल्दा पहुँचीं और दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अछल्दा रेलवे फाटक के पास कटने के इरादे से ट्रैक पर जा पहुँचीं। सौभाग्य से अछल्दा स्टेशन के पास रेलवे में कार्यरत एसएनटी विभाग के सचिव की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला को ट्रैक से हटाया और उसकी जान बचाई।
सूचना मिलते ही आरपीएफ के राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुँच गए और महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बताया गया कि महिला का मायका अछल्दा थाना के गद्देयन के नगला में ही है।
0 Comments