BREAKING

10/recent/ticker-posts

अछल्दा में किसानों की बढ़ी मुसीबत, मिश्रीपुर में सरकारी नाली बंद

          रिपोर्ट: संगीता देवी | अछल्दा

खेतों में भरा बंबा का पानी, फसलें डूबने की कगार 

 विकास खंड अछल्दा के ग्राम मिश्रीपुर में किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रजवाह का पानी निकासी के लिए बनी सरकारी नाली कुलाबा नंबर 36 को अज्ञात कारणों से बंद कर दिया गया है, जिससे खेतों में बंबा का पानी ओवरफ्लो होकर खेतो में भरकर फसलें डूबने लगी हैं।

नाली बंद होने से पानी का बहाव रुक गया और चारों ओर खेतों में पानी भर गया। इससे धान, मूंगफली और अन्य फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं। हालात इतने खराब हैं कि किसान सुबह से ही खेतों की मोटी मेड़ डालने में जुटे हैं, ताकि किसी तरह अपने खेतों को बचाया जा सके।

किसानों के तमाम प्रयासों के बावजूद कई खेत जलमग्न हो चुके हैं और फसलों का नुकसान तय माना जा रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। किसान विश्राम सिंह, सत्य प्रकाश, ओम प्रकाश, अमर सिंह, यादवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, देवी दयाल, मूलचंद और अरविंद बाबू सहित कई लोग प्रशासन से तुरंत नाली बहाल करने और पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनकी मेहनत और पूरी फसल पानी में डूब जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

close